 
                        
        सोजत में आर्य समाज द्वारा नव संवत्सर पर विशाल यज्ञ अनुष्ठान आयोजित
सोजत । भारतीय वैदिक नव संवत्सर 2080 व आर्य समाज की स्थापना दिवस पर स्थानीय मोदियों के बास में विशाल यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन लीलावती आर्या के पौरोहित्य में किया गया । इस अवसर पर यज्ञ की महिमा पर उपदेश व सत्संग भी आयोजित हुए । 
आर्य समाज के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर्य समाज के प्रधान दलवीर राय , मंत्री हीरालाल आर्य , कोषाध्यक्ष नवनीत राय 'रुचिर' , वरिष्ठ संगीतज्ञ रवीन्द्र भटनागर , वरिष्ठ साहित्यकार वीरेंद्र लखावत , राकेश भटनागर , मेंहदी व्यवसायी रविन्द्र गुप्ता , विजय गुप्ता , समाजसेवी ओमप्रकाश राठी , अरविंद राय , जवरीलाल बोराणा , विनोद राय , मनोहरसिंह राजपुरोहित , भारत विकास परिषद के प्रमुख रामस्वरूप भटनागर , देवीलाल सांखला , ओमप्रकाश मोहिल , स्नेहलता लढ्ढा , भटनागर समाज की प्रमुख चित्रा राय , समाजसेवी अयोध्या अग्रवाल , प्रेमलता तोषनीवाल , अनीता लड्ढा , आशा झंवर , कैलाश माली , अभिषेक राय आदि ने विश्व कल्याण की कामना से यज्ञ में आहूतियाँ दीं । सभी का आभार कार्यक्रम संयोजिका योग शिक्षिका वीणा भटनागर ने ज्ञापित किया ।
     
                                                                        
                                                                    