 
                        
        आशिता विजय बनी बिजोलिया की दूसरी महिला सी ए
बिजौलियां : क़स्बा निवासी आशिता पुत्री श्याम विजय ने द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट के बुधवार को आए सी ए परीक्षा में सफलता हासिल की है। सी ए बनने पर सभी मित्रजनो ने आशिता और परिजनो को बधाई  दी है। आशिता ने फ़ाइनल के दोनों ग्रुपो में एक साथ सफलता हासिल की है , आशिता ने बिजोलिया विजयर्गीय समाज की पहली महिला सीए बनने के साथ ही उपखंड क्षेत्र में एक अन्य बालिका के साथ दूसरी महिला सी ए बनने का गौरव प्राप्त किया है। आशिता ने इसका श्रेय माता पिता और अपने भाई कपिल को दिया है तथा कहा है कि यदि लक्ष्य प्राप्ति के लिये गंभीर प्रयास किये जाये तो सफलता अवश्य मिलती है ।
     
                                                                        
                                                                    