 
                        
        कस्वां को पीएचडी उपाधि प्रदान
नीमकाथाना । चला ढाणी बालासागर गांव गोविन्दपुरा निवासी महिपाल सिंह कस्वां को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा भूगोल विषय में पीएचडी उपाधि प्रदान की गई । राजस्थान में अक्षय ऊर्जा में विकास एवं संभावनाएं शीर्षक पर महिपाल सिंह कस्वां ने डॉ. मधु सिंह प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़, अजमेर के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया । महिपाल सिंह वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोकन नीमकाथाना में व्याख्याता भूगोल के पद पर कार्यरत है।कस्वां ने कठोर परिश्रम द्वारा यह उपलब्धि प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया । युवाओं में शोध के प्रति रुचि पैदा करने का कार्य किया । महिपाल सिंह ने इस उपलब्धि के लिए शोध निर्देशिका डा. मधु सिंह पिताजी स्व.बेगाराम कस्वां माताजी श्रीमती गोठी देवी, बडे भाई कैलाश चन्द्र जाट व समस्त परिवारजनो के साथ ही सभी शुभचिंतको के सहयोग के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।
 
                                                                        
                                                                    