राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रैली आयोजित
बून्दी। आगामी 9 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार एवं आमजन में जागरूकता लाने तथा बाल विवाह, बाल श्रम जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए संदेश देने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बून्दी के तत्वावधान में शिक्षा विभाग के समन्वय से स्कूली छात्र-छात्राओं की जागरूकता रैली आयोजित की गई। जिसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बून्दी संतोष कुमार मीणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौगान गेट बून्दी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौगान गेट बून्दी से प्रारंभ होकर इन्द्रा मार्केट, अहिंसा सर्किल, एक खंभे की छतरी, नागर सागर कुण्ड होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौगान गेट बून्दी पर समाप्त हुई। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी बून्दी राजेन्द्र कुमार व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश गोस्वामी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौगान गेट के प्राचार्य भगवत प्रसाद, पंडित मोतीलाल सुखलाल उ.मा. विद्यालय के प्राचार्य लोकेश सुखवाल व ग्रामराज्य विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान बून्दी के प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।
9 दिसंबर को लगेगी लोक अदालत
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन बून्दी न्यायक्षेत्र के न्यायालयों में 9 दिसंबर को किया जाएगा, जिसमें वैवाहिक विवाद, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, दीवानी प्रकरण, सभी राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, राजस्व प्रकरण व विवाद पूर्व प्रकरण का निस्तारण दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामें से सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया जाएगा। लोक अदालत के माध्यम से पक्षकारों को सस्ता, शीघ्र व सुलभ न्याय प्राप्त होता है।