
आयुर्वेद पंचकर्म शिविर 20 मार्च से
उदयपुर । राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में पांच दिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म शिविर का आयोजन 20 मार्च से होगा। शिविर प्रभारी वैद्य शोभालाल औदिच्य ने बताया की इस शिविर में सायटिका, स्पाँडिलायटिस, गठिया कमर दर्द, घुटनों का दर्द, माइग्रेन, बालों का झड़ना, अवस्कुलर नेक्रोसिस, फ्रोजन शोल्डर, लकवा, मोटापा जैसी बीमारियों का उपचार आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से किया जाएगा। इस शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन औषधालय समय में 19 मार्च तक किया जाएगा।