 
                        
        बाबा रामदेव पहूॅचे रिवाला धाम, हवन कुण्ड में दी आहुति
बहरोड़। रिवाला गौशाला धाम मलपुरा मे 108 कुण्डीय संकट मोचन महायज्ञ में शनिवार को योग गुरु बाबा रामदेव हैलीकॉप्टर से आहुति देने पहुंचे। रिवाला गौशाला धाम के महंत गणेशानंद महाराज ने बताया कि रिवाला बाबा की दशमी के पावन पर्व पर दुर्लभ जड़ी बूटियों एवं देसी गाय के घी से 11 लाख आहुतियों द्वारा 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस छह दिवसीय संकट मोचन महायज्ञ का आयोजन 30 मई से 4 जून तक किया जाएगा। इस 108 कुंडीय महायज्ञ में शामिल होने के लिए आज योग गुरु बाबा रामदेव आए हैं। योग गुरु के हेलीकॉप्टर से उतरते ही रिवाला गौशाला धाम के महंत गणेशानंद महाराज तथा हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा रामदेव का फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद बाबा रामदेव ने रिवाला गौशाला धाम में पहुंचते ही हवन कुंड में बैठकर देसी गाय के घी से आहुतियां दी। योग गुरु के साथ में अलवर सांसद महंत बालक नाथ ने भी हवन कुंड में आहुति दी। उन्होंने बताया कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है तथा चेहरे पर चमक बनी रहती है और फेयर एंड लवली लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होनें अलोम विलोम, कपालभाति करके भी दिखाया तथा सभी आए हुए भक्तों से यह भी अपील की है कि अपने अपने घरों में देसी गाय के घी का दिया जलाएं तथा साल में एक बार हवन यज्ञ घर में शुद्धि के लिए जरूर करवाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान अलवर सांसद महंत बालक नाथ, डॉ यशदेव शास्त्री, भाजपा नेता महेंद्र यादव, कांग्रेस नेता डॉ आरसी यादव, भाजपा जिला मंत्री डा. नीलम यादव, अलवर के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल सहित बहरोड़ कोटपूतली के प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी के साथ-साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
 
                                                                        
                                                                    