Dark Mode
धूमधाम से मनाई बाबा साहेब अम्बेडकर की 132वीं जयंती

धूमधाम से मनाई बाबा साहेब अम्बेडकर की 132वीं जयंती

 
तारानगर . तारानगर के अम्बेडकर सामुदायिक भवन में शुक्रवार को स्थानीय विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया के मुख्यातिथ्य व अम्बेडकर समाज सेवा समिति के अध्यक्ष प्रकाश मेघवाल की अध्यक्षता में भारत रत्न एवं सविंधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती धूमधाम से मनाई गयी। विधानसभा प्रत्याशी राकेश जांगिड़, प्रधान संजय कस्वां, चेयरमैन प्रिंयका बानो, मोहरसिंह ज्याणी, महावीर पूनियाँ, एडवोकेट निर्मल प्रजापत, दानाराम मेघवाल, बीडीओ संत कुमार मीणा, एसीबीइओ भागचंद सोलंकी, आदि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। अतिथियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पहले सात्युँ सर्किल पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वक्ताओं ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला। अतिथियों द्वारा भामाशाहो का सम्मान किया गया। भगवानाराम घोटड़ व हेमराज काला ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मोके पर प्रताप मीणा, जुगलाल, झींडूराम दायमा, सुरेश जोईया, दौलतराम मेघवाल, बिरुराम छापरवाल, जसवंत दईया, इंद्राज दायमा, भंवरलाल, पालाराम, जेठाराम पटीर, नंदलाल रेगर, सुरेश खत्री, प्रताप कलिया, सुदर्शन सबलानिया, विनोद मेहरा, मुंशी खाँ तेली, आरताकुमार, कृष्ण कुमार, सहित समाज के सैकड़ों पुरुष व महिलाएं उपस्थित रही।
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!