 
                        
        बामनवास:कांग्रेस के गढ़ में बीजेपी का बोलबाला
बामनवास। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए बामनवास विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चांदनहोली के सरपंच रामखिलाड़ी मीणा पर भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने अपने पक्ष में लाने के लिए लगा रखा है जोर।
रामखिलाड़ी सरपंच वैसे तो कांग्रेस पार्टी में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्षेत्रीय विधायक इंदिरा मीणा से नाराजगी एवं अलग गुट में होने के कारण कांग्रेस पार्टी को आने वाले चुनावों में भारी खामियाजा उठाना पड़ सकता है। पिछले दिनों एक उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक को शिलान्यास पट्टीका का उद्घाटन किए बिना ही बैरंग लौटना पड़ा था वही शनिवार को भाजपा के सांसद सुखबीर जौनपुरिया ने ग्राम रमजानीपुरा में सामुदायिक भवन का उद्घाटन करके राजनीतिक हलकों में चर्चा है पैदा कर दी है। राजनीतिक सूत्रों की माने तो सरपंच रामखिलाड़ी मीणा भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि अगर  क्षेत्रीय विधायक इंद्रा मीणा को किसी कारणवश टिकट नहीं मिल पाता है तो सरपंच रामखिलाड़ी मीणा हो सकते हैं कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मीदवार। वहीं दूसरी ओर लोगों का मानना है कि क्षेत्रीय सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया के रमजानीपुरा में आने के बाद ग्रामीणों में चर्चा है कि सरपंच रामखिलाड़ी मीणा भाजपा में भी जा सकते हैं। राजनीतिक लोग यह भी आंकड़े लगा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए सांसद जौनपुरिया एवं सरपंच रामखिलाड़ी मीणा में कुछ ना कुछ तो समझौता हुआ है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि क्या समझौता हुआ है लेकिन सांसद जौनपुरिया का यहां आना कांग्रेस के लिए बना हुआ है सिरदर्दी।
 
                                                                        
                                                                    