
बांठिया ने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर स्वागत किया
बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने बुधवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाड़मेर आगमन पर उतरलाई एयरबेस पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बायतु में चुनावी सभा को सम्बोधित करने के लिए आये थे।उनके उतरलाई एयरबेस पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ उनका भावभीना स्वागत किया गया।कार्यकर्ताओं ने मोदी का स्वागत किया।उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर में सवार होकर बायतु के लिए रवाना हुए।प्रधानमंत्री मोदी से आम सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आव्हान किया। प्रधानमंत्री ने बालोतरा बाड़मेर जिले सहित 10 विधानसभा क्षेत्रों की आम सभा को सम्बोधित किया।