
बारां: दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों में हितग्राहियों को मिली राहत
बारां। राज्य सरकार द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत जिले में शिविरों का प्रभावी संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व और जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के दिशा-निर्देशन में जिले के ग्रामीण अंचलों में आयोजित इन शिविरों से आमजन को त्वरित राहत और विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है।शिविर के दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ. ललित मीणा की उपस्थिति में पीपलखेड़ी निवासी निलेश कुमार किराड़ को व्हीलचेयर प्रदान की गई। निलेश लंबे समय से असहाय जीवन जी रहे थे, और उन्हें चलने-फिरने में कठिनाई हो रही थी। अब उन्हें व्हीलचेयर मिलने से जीवन में सुविधा और आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। वहीं, पहाड़ी जागीर निवासी रायसिंह को समाज कल्याण विभाग की पहल से वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया गया। शिविर में मौके पर ही उनका पेंशन स्वीकृति आदेश जारी कर दिया गया, जिससे उन्हें अब नियमित रूप से पेंशन प्राप्त होगी। शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी भी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को तुरंत लाभान्वित किया गया। यह अभियान अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु चलाया जा रहा है।इसी क्रम में 8 जुलाई को थामली, सुन्दलक, सोरसन, चेहड़िया, रायथल, महुआ, कडैयानोहर, मूण्डक्या, राई, झनझनी, टांचा, बडौरा, शेरगढ़, कटावर, निवाड़ी, घट्टी, भंवरगढ़ 9 जुलाई को मिर्जापुर, नियाना, शाहपुरा, भुवाखेड़ी, फलबड़ौदा, छीपाबड़ौद, पटना, बरला, अन्ताना, कस्बाथाना, खाण्डासहरोल, खांखरा, खेण्डेला और रामपुरिया टोडिया में आयोजित किए जाएंगे।