Dark Mode
बारां: ब्लॉक स्तरीय जलग्रहण वाटरशेड महोत्सव का आयोजन

बारां: ब्लॉक स्तरीय जलग्रहण वाटरशेड महोत्सव का आयोजन

बारां। को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2. 0 के अंतर्गत मंगलवार गोरा जी का बाग ग्राम टांची छीपाबड़ौद में ब्लॉक स्तरीय वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया गया। वाटरशेड़ महोत्सव के अतर्गतं जन जागरूकता एवं जल संरक्षण के कार्याे को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधान पंचायत समिति छीपाबडौद नरेश कुमार मीणा ने जलसंरक्षण कार्याें के महत्व एवं योजना के तहत करवाए जा रहे कार्याें के बारे में बताया। उपखण्ड अधिकारी अभिमन्यु सिंह कुन्तल ने जलसंरक्षण के कार्याें से होने वाले फायदों के बारे में बताया। कार्यक्रम मे अधिशाषी अभियंता हर्षवर्धन बघेल ने बताया कि योजना के अन्तर्गत विभिन्न जलसंरक्षण के कार्य संपादित किए जा रहे है एवं कार्यक्रम स्थल से ब्लॉक छबड़ा छीपाबड़ौद व अटरू के आगामी कार्याें के भूमि पूजन एवं पूर्ण कार्याे का लोकार्पण किया जा रहा है। साथ ही राउमावि टांची में 4 दिसम्बर 2025 को महोत्सव के अंतर्गत आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओ को उपस्थित विशेष अतिथियों से पुरस्कार वितरण करवाया गया। अंत में ग्राम पंचायत टांचा के सरपंच रामगोपाल नागर ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जलग्रहण विभाग के सहायक अभियंता अमित कुमार शर्मा, सहायक अभियंता अटरू अमन नागर, कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश नागर, अजय नागर, लोकेश नागर विषय विशेषज्ञ नरेश सिंह कुशवाह एवं पुखराज गोचर, जलग्रहण उपसमिति के सचिव मुरारी सुमन मौजूद रहें।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!