बारां: होम वोटिंग का दूसरा चरण आज
बारां। अंता विधानसभा उपचुनाव में होम वोटिंग के दूसरे चरण में शुक्रवार को 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों व दिव्यांगजन मतदाताओं के घर पहुंचकर उनसे मतदान कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि होम वोटिंग के तहत पहले चरण में कुल 319 में से 284 मतदाताओं से मतदान कराया गया है। जिनमें 184 बुजुर्ग व 100 दिव्यांगजन मतदाता हैं। शेष रहे मतदाताओं से शुक्रवार को उनके घर पहुंचकर मतदान कराया जाएगा। सामग्री वितरण व संग्रहण का प्रशिक्षण विधानसभा उपचुनाव के तहत गुरुवार को जिला परिषद सभागार में मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री वितरण व संग्रहण के लिए नियोजित कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें सजगता के साथ चुनाव सामग्री के वितरण व संग्रहण का कार्य करने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें निर्वाचन संबंधी सामग्री की जानकारी तथा प्रपत्रों के संधारण के बारे में बताया गया। इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल जनागल भी मौजूद थे।