Dark Mode
बार्सिलोना ने वेलेंसिया को पहले घरेलू मुकाबले में 6-0 से रौंदा

बार्सिलोना ने वेलेंसिया को पहले घरेलू मुकाबले में 6-0 से रौंदा

बार्सिलोना। बार्सिलोना ने ला लीगा 2025-26 सीज़न के अपने पहले घरेलू मैच में महज 6,000 दर्शकों के सामने वेलेंसिया को 6-0 से करारी शिकस्त दी। इस गोल महोत्सव में तीन खिलाड़ियों ने दो-दो गोल दागे। इस जीत के साथ बार्सिलोना अंक तालिका में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वह शीर्ष पर काबिज रियल मैड्रिड से दो अंक पीछे है, जिसने शुरुआती चारों मैच जीतकर परफेक्ट शुरुआत की है।

बार्सिलोना आमतौर पर अपने एक लाख क्षमता वाले कैंप नोउ या फिर 56,000 क्षमता वाले अस्थायी लुईस कंपनीस ओलंपिक स्टेडियम में खेलता है, लेकिन कैंप नोउ के नवीनीकरण में नौ महीने की देरी और एक पोस्ट मेलोन कॉन्सर्ट से लुईस कंपनीस की पिच खराब होने के चलते बार्सा को छोटे एस्तादी योहान क्रूइफ स्टेडियम (क्षमता 6,000) में खेलना पड़ा। ला लीगा ने विशेष छूट देकर टीम को यहां खेलने की अनुमति दी, जबकि नियम के अनुसार प्रथम डिवीजन क्लबों के स्टेडियम की न्यूनतम क्षमता 15 हजार होनी चाहिए।

कोच हैंसी फ्लिक ने अंतरराष्ट्रीय ब्रेक और अगले हफ्ते न्यूकैसल के खिलाफ होने वाले चैंपियंस लीग डेब्यू को ध्यान में रखते हुए अपनी शुरुआती इलेवन में बड़े बदलाव किए। इसके बावजूद टीम ने शानदार शुरुआत की। फर्मिन लोपेज़ ने 29वें मिनट में पहला गोल किया। दूसरे हाफ में रफीन्हा ने 58वें मिनट में मार्कस रैशफोर्ड के क्रॉस पर गोल दागा। तीन मिनट बाद लोपेज़ ने अपना दूसरा गोल किया। रफीन्हा ने 66वें मिनट में अपना दूसरा गोल पूरा किया। 68वें मिनट में मैदान पर उतरे रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने दो करीबी रेंज के गोल दागकर बार्सिलोना की जीत को 6-0 से पूरी तरह सुनिश्चित कर दिया।

जीत से खुश फ्लिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम ने शुरू से ही वही दिखाया जिसकी हमें उम्मीद थी। सिर्फ लोपेज़ ही नहीं, बल्कि हर खिलाड़ी ने कड़ी मेहनत की और खेल का आनंद लिया। टीम हर पोजीशन पर शानदार रही। तीन अंक परफेक्ट हैं और मेरे लिए यह बड़ी बात है कि मुझे इतने बेहतरीन खिलाड़ियों में से चुनाव करना पड़ रहा है। इस हार के बाद वेलेंसिया 15वें स्थान पर खिसक गया है और उसके खाते में सिर्फ चार अंक हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!