
बाड़मेर : जिला स्तरीय जन सुनवाई शुक्रवार को
- गुरूवार को सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन होने के कारण अब शुक्रवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई आयोजित होगी
बाड़मेर। आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 18 जुलाई, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा। पूर्व में जिला स्तरीय जन सुनवाई जुलाई माह के तीसरे गुरूवार को आयोजित होनी थी। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया कि गुरूवार को प्रदेश के समस्त जिलो में सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में जन अभाव अभियोग निराकरण विभाग ने गुरूवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जन सुनवाई शुक्रवार को आयोजित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई करेगी। इस दौरान जन समस्याओं का मौके पर समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई में परिवादियों की ओर से प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों, सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल की विस्तृत समीक्षा के साथ त्रिस्तरीय जन सुनवाई के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। इधर, जिला कलक्टर टीना डाबी ने जन सुनवाई के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। जबकि ब्लाक स्तरीय अधिकारी संबंधित ब्लाक स्तर से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जन सुनवाई से शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 10 बजे जिला जन अभाव अभियोग एवं निराकरण समिति की बैठक आयोजित होगी।