Dark Mode
बीसीसीआई ने अजीत अगरकर को ऑस्ट्रेलिया में रुकने का दिया आदेश

बीसीसीआई ने अजीत अगरकर को ऑस्ट्रेलिया में रुकने का दिया आदेश

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर की भी अग्निपरीक्षा होगी। 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज तक टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ऑस्ट्रेलिया में ही रुकेंगे। दरअसस, बीसीसीआई ने अगरकर को ऑस्ट्रेलिया में रोकने का फैसला किया है, जिसका कनेक्शन गौतम गंभीर और सीनियर खिलाड़ियों से बताया जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अजीत अगरकर और गंभीर मिलकर काम करेंगे ताकि सुनिश्चित हो सके की सभी चीजें सही रहें और साथ ही दोनों एक राय कायम कर सकें। बता दें कि, हाल ही में टीम इंडिया ने घरेलू धरती पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवाई थी। जिसमें सीनियर खिलाड़ियों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। वहीं कहा जा रहा है कि, टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, अश्विन और रविंद्र जडेजा के भविष् को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। ये चारों ही खिलाड़ी 35 साल से ऊपर के हैं जहां विराट और रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं वहीं बोर्ड सीनियर्स से उनके भविष्य को लेकर चर्चा करेगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!