Dark Mode
बीसीएमओ डॉ.चौधरी ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का सघन निरीक्षण

बीसीएमओ डॉ.चौधरी ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का सघन निरीक्षण

भोपालगढ़। खंड मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी,भोपालगढ़ के डॉ.दिलीप सिंह चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,रजलानी व उप स्वास्थ्य केंद्र नाडसर ,छापला का सघन निरीक्षण किया।सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों,नर्सिंग अधिकारियो,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को कार्य के प्रति सजगता से कार्य करते हुए आमजन को चिकित्सा सुविधा सुलभता देने हेतु नियमित समय पर ड्यूटी करने व 24 घंटे हेड क्वार्टर पर ही रहने के लिए पाबंद किया।साथ ही यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी कार्य के प्रति लापरवाही बरतता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया।
सभी चिकित्सा अधिकारियों को गर्भवती महिलाओ की शत प्रतिशत समय पर सभी प्रकार की जांचे और बच्चो के सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए पाबंद किया।मौसमी बीमारियो की समय पर रोकथाम हेतु आशा सहयोगिनियों द्वारा घर घर सर्वे करवाने सहित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे राजश्री योजना,शुभ लक्ष्मी योजना,जननी सुरक्षा योजना का लाभ शत प्रतिशत लाभार्थीयो को तुरंत प्रदान करने व सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलाई जा रही सभी योजनाओं को आमजन तक शुलभ करवाने के लिए निर्देशित किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!