
ब्यावर की बेटी निभा गुप्ता ने वैश्विक तकनीकी मंच पर पाया मुकाम, एप्पल कंपनी में बनी सीनीयर स्केल इंजीनियर
ब्यावर। ब्यावर के प्रताप नगर निवासी होनहार युवा इंजीनियर निभा गुप्ता ने वैश्विक तकनीकी मंच पर अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने एप्पल आईएनसी के मुखयालय कैलिफोर्निया अमेरिका में अपनी नई पारी की शुरूआत सीनीयर स्केल इंजीनियर के रूप में की है, जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। निभा पूर्व में इंटेल कार्पोरेशन जैसी प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय कंपनी में भी कार्यरत थीं। पढ़ाई के शुरुआती दिनों से ही वे बेहद मेधावी और अनुशासित छात्रा रही हैं। उनका यह सफर संघर्ष, परिश्रम और धैर्य का प्रतीक है। निभा के पिता प्रेम प्रकाश गुप्ता भारतीय स्टेट बैंक की होटल विनोद शाखा से सेवानिवृत्त हैं, और माता श्रीमती संगीता गुप्ता एक समर्पित शिक्षिका रही हैं। वर्तमान में दोनों अमेरिका में बेटी निभा के पास हैं और उसकी इस उल्लेखनीय सफलता पर अत्यंत गौरवान्वित हैं। निभा की इस उपलब्धि पर न सिर्फ परिवार, बल्कि शहरवासियों और शुभचिंतकों ने हर्ष जताया है। इस मौके पर ईश्वर की कृपा, माता-पिता का आशीर्वाद और समाज के समर्थन को उन्होंने अपनी प्रेरणा बताया। निभा ने अपनी शुरूआती शिक्षा हिंदी माध्यम से की है। पहली से पांचवी तक की शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय से तथा बाद में मिशन गल्र्स स्कूल से प्राप्त की है। इसके बाद कक्षा 8वी से लेकर 12वी तक की शिक्षा छावनी गल्र्स स्कूल से की है। निभा की इस उपलब्धि पर शहरवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।