
ब्यावर : करीब 40 किलो डोडा पोस्त बरामद कर स्विफ्ट कार जब्त की
- बार थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की
ब्यावर। ब्यावर की बार थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक स्विफ्ट कार से 40 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया और वाहन को जब्त कर लिया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह के आदेशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा व वृत्ताधिकारी मसूदा सज्जन सिंह के सुपरविजन में की गई। बार थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह (पु.नि.) के नेतृत्व में पुलिस टीम नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर स्विफ्ट कार नंबर को रोका। तलाशी लेने पर कार के अंदर छिपाकर रखे दो प्लास्टिक कट्टों में अवैध डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने मौके से कुल 40 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर स्विफ्ट कार जब्त कर ली। इस संबंध में प्रकरण संख्या 82/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है। थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की सतत निगरानी और सख्त कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।