
ब्यावर : चेन स्नेचिंग का आरोपी गिरफ्तार, सोने का लॉकेट बरामद
- आरोपी ने नशे की लत पूरी करने के लिए वारदात को अंजाम दिया
ब्यावर। ब्यावर सिटी पुलिस ने चेन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सोने का लॉकेट भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने नशे की लत पूरी करने के लिए वारदात को अंजाम दिया। थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि फतेहपुरिया दोयम निवासी अरुण बागरी पुत्र गोपाल बागरी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वृताधिकारी राजेश कसाना के निरीक्षण में की गई। 2 जुलाई को बड़ीपोल निवासी मंजू ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह शाम को मील रोड से टेम्पो में सवार होकर गांव की ओर जा रही थी। इसी दौरान दो लडक़ों ने उसके गले से सोने का लॉकेट छीन लिया और फरार हो गए। मामले की जांच के लिए थानाधिकारी ने एक विशेष टीम बनाई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी डाटा विश्लेषण के आधार पर संदिग्ध की पहचान की। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूल कर ली है।