
ब्यावर : जिला कलेक्टर ने भारत उपवन और तालाब विकास कार्यों का किया निरीक्षण
ब्यावर। जिला कलेक्टर श्री कमल राम मीना ने आज पंचायत क्षेत्र में चल रहे हरियाली और जल संरक्षण कार्यों का निरीक्षण करते हुए पर्यावरण संवर्धन के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाया। उन्होंने ग्राम पंचायत काबरा और किशनपुरा (गांव बस्ती) स्थित भारत उपवनों का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मीना ने उपवनों में लगाए गए विविध प्रजातियों के पौधों को देखकर संतोष व्यक्त किया और ग्राम पंचायतों की हरित पहल की सराहना की। विशेष रूप से उन्होंने एसीईओ श्री गोपाल लाल द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी पहलें ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाली बढ़ाने की दिशा में प्रेरणास्पद हैं। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मीना ने जवाजा तालाब की पाल पर चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति की जानकारी ली और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता श्रीमती नंदिनी जोशी, वीडियो श्री बलराम मीणा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण आज की प्राथमिक आवश्यकता है और इसमें सभी विभागों को मिलकर कार्य करना चाहिए ताकि आगामी पीढय़िों को स्वच्छ व समृद्ध वातावरण मिल सके।