
ब्यावर : जिला स्तरीय अन्डर 14 वर्षीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ
ब्यावर। बालाजी अकादमी स्कूल में 69वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। स्कूल निदेशक व प्रतियोगिता संयोजक संजय चौहान ने बताया कि आयोजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश मौर्य, बार काउंसिल अध्यक्ष दिलीप गौरा उपस्थित थे। जिले के अलग-अलग ब्लॉक से 40 से ज्यादा स्कूल के 150 प्रतिभाओं ने भाग लिया। छात्र- छात्रा वर्ग के 3 राउंड आयोजित हुए। अगले राउंड शनिवार को आयोजित होंगे। प्रतियोगिता में एक्सपर्ट के रूप में अजमेर से कमर अब्बास, कपिल पंवार ने सभी मैच करवाए।