
बहरोड़ पुलिस ने दो दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार
बहरोड़। पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम और लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार की रात को कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों समेत शराब पीकर वाहन चलाने और शांति भंग के आरोप में 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि भिवाड़ी एसपी बेनीवाल और बहरोड डीएसपी आनंद राव के निर्देशन में कार्रवाई की गई है।