बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यशाला का आयोजन किया गया
सीकर। बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पंचायत समिति पिपराली सभागार में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, किशोरी बालिकाएं एवं ग्राम सथिनों की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण में बालविवाह एवं किशोरी सशक्तिकरण संबंधित नीति एवं कानूनों के बारे में जानकारी दी गई। सीडीपीओ पिपराली रमेश कुमार ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को बेटी जन्म के महत्व एवं सामाजिक संतुलन के बारे में विस्तार से बताया । पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता पिपराली हितेश शर्मा ने बताया की प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों के द्वारा बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।