भागवत कथा के पोस्टर का हुआ विमोचन
कुचामन सिटी। मालपानी परिवार द्वारा 15 से 21 अक्टूबर तक नर्बदा गार्डन में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अयोध्या के श्रीधराचार्य महाराज कथा का रसपान करायेंगे। कथा की तैयारियों को लेकर मीटिंग आयोजित हुई जिसमें मुख्य रूप से 15 अक्टूबर को प्रातः 8:15 बजे न्यू कॉलोनी स्थित माहेश्वरी भवन से निकाली जाने वाली शोभायात्रा को भव्य बनाने के साथ सम्पूर्ण सात दिवसीय आयोजन को सफल बनाने के लिए चर्चा हुई। इस दौरान मोहनप्रकाश मालपानी, राजेन्द्र प्रसाद मालपानी, नंदकिशोर बिड़ला, संपत सोमानी, रंगनाथ काबरा, ओमप्रकाश मोर, सुरेश झंवर, नरेश मित्तल, टीकमचंद तोलम्बिया, ललित काबरा, राधेश्याम झंवर, रवि काबरा, नंदकिशोर मालपानी, पवन सांभरवाला, राम काबरा, वेणी मालपानी, पवन मीठड़ीवाला, सुशील काबरा, सत्यनारायण मोर, महेश मालपानी, सुमित काबरा, बाबूलाल मांधनिया, मनीष मोर, कमल मालपानी, मनीष लढ़ा, विवेक मालपानी, नथमल अग्रवाल, विशाल मालपानी आदि ने कथा के पोस्टर का विमोचन किया।