
कल्याणपुरा में भागवत कथा हुई शुरू , भव्य कलश यात्रा निकली
बिजोलियां : क्षेत्र के कल्याणपूरा में भव्य कलश यात्रा के साथ रविवार को हजारों श्रोताओ की मोजूदगी में 7 दिवसीय भागवत कथा प्रारंभ हुई । कथा में पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ व अन्य अतिथियों का आयोजकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । उपखण्ड क्षेत्र के कल्याण पूरा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के किनारे रविवार से ही भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ । शुभारम्भ से पूर्व कल्याण पूरा के श्रीराम मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकली , जो बैंड बाजों के साथ कथा स्थल पर पहुंची । उसके बाद विधि विधान के साथ कथा वाचक आचार्य प्रेम नारायण ने भागवत कथा का पूजन कर कथा का वाचन शुरू किया गया । कथा में सरपंच संघ अध्यक्ष मोहन लाल धाकड़, थड़ौदा सरपंच राजेश कुमार धाकड़, ऊपरमाल धाकड़ समाज सामूहिक सम्मेलन कमेटी के अध्यक्ष प्रभु लाल धाकड़, खनन व्यवसाई सुगन लाल धाकड़, छोटी बिजोलिया उप सरपंच नरेश कुमार धाकड़, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुकेश गोखरू, देवराज रायका,महिमा उच्च प्राथमिक विद्यालय के संस्थापक मदन लाल धाकड़, ब्लॉक कांग्रेस, मीडिया प्रभारी अर्जुन धाकड़ के साथ ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।