Dark Mode
कोली समाज द्वारा भजन संध्या का आयोजन

कोली समाज द्वारा भजन संध्या का आयोजन

टोंक। कोली समाज टोंक द्वारा आयोजित श्रीशिव राधा कृष्ण मंदिर महावर नगर में छावनी में ‘‘एक शाम माता रानी के नाम’’ भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोली समाज के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार महावर ने बताया कि कंकाली माता मंदिर के पुजारी दुर्गालाल पुरी द्वारा माता रानी की पूजा कर भजन संध्या का शुभारंभ किया गया। भजन संध्या में श्रोताओं ने भारी संख्या में भाग लेकर भजनों का आनन्द लिया। भजन संध्या में मंदिर परिसर में माता रानी की फूल बंगला झांकी सजाई गई एवं रात भर यू-ट्यूब पर लाईव प्रसारण किया गया। बूंदी से आये गायक कलााकर मुश्ताक भाई ने ‘‘अर्जी पे अर्जी में करू, जगदम्बा माता माई’’ एवं मरूधर में ज्योत जलाई गयो भ्भजन सुनाकर श्रोताओं को जमकर नचाया। संजय मारवाड़ी चित्तौडग़ढ़ ने ‘‘सोना रा झांझर बजना जगदम्बा’’ एवं ‘‘भैरूजी नाना-नाना र बाजे घूंघरा’’, डबल रंगीला ने ‘‘ठुमक-ठुमक कर चाल भवानी ले हाथा तलवार’’, टोंक में विराजे कंकाली भजन सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।   आरगन पर ज्वाला प्रसाद का छोला , ढोलक पर शाहपुरा से राजू पेड पर मुकेश सैनी एवं मनोज ने शिरकत की। भजनों की रस गंगा में प्रात: आरती तक श्रोता डटे रहे। तत्पश्चात आरती कर हलवा, पेड़ा का प्रसाद वितरणस किया गया। भजन संध्या में कोली समाज के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार महावर का ग्वाला समाज एवं काली समाज द्वारा साफा बंधवाकर स्वागत किया गया।  इस अवसर पर भजन संध्या में कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा, पूर्व जिला परिषद सदस्रू मणीन्द्र बैरवा, पार्षद रामचरण साहू, रमेश महावर, कल्याण मल, सरपंच बाबूलाल, कालू टेलर, भागचंद मेहर, मोती महावर, जगदीश, तेजमल, ओमप्रकाश, राजेश, हेमन्त बुन्देल, चन्द्रप्रकाश मेहता, कैलाश महावर, राजवीर महावर, कुसुम, विमला देवी, रामबाई, सरोज महावर, कंवरी लाल पटेल, मोहन, बुद्धि पटेल, प्रकाश महावर एवं प्रदीप आदि मौजूद थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!