
भामाशाह गुचिया ने नन्दीशाला को पाँच लाख का सहयोग दिया
फलोदी . भामाशाह हेमचन्द गुचिया द्वारा नंदीशाला की दीवार निर्माण हेतु पाँच लाख की राशि का चेक भेंट किया। राज्य सरकार की योजना के अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर नन्दी शाला के निर्माण के लिए फलोदी से चयनित श्री धर्मादा सेवा समिति गौशाला समित्ति फलोदी को यह एक करोड़ सतावन लाख की नन्दी शाला निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है । जिला कलेक्टर जोधपुर तथा गौशाला अध्यक्ष के मध्य एम ओ यू हस्ताक्षरित हुआ है। शर्तो के अनुसार बीस बीघा जमीन सरकार को बीस साल के लिए हस्तांतरित कर बीस बीघा में तकरीबन सात सौ मीटर चारदीवारी बनानी है। इसकी लागत करीब 15 लाख रुपए की आयेगी। इसके लिए भामाशाह श्री हेमचन्द जी गुचीया ने पांच लाख के सहयोग की घोषणा सप्ताह भर पहले की थी। आज उनके छोटे भाई श्री चैनसुख जी के माध्यम से गौशाला के अध्यक्ष रमनलाल ,रमेश थानवी रामसा, श्यामलाल माली, राजेश बोहरा की उपस्तिथि मे चैक प्रदान किया गया । ज्ञात रहे नंदिशाला का कार्य ग्राम गोदरली मे जहां गौशाला की चार सौ नब्बे बीघा जमीन है वहां पर बीस बीघा में युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है। एस डी एम साहब ने मीटिंग में गोशालाओ को नन्दी लेने के लिए कहा था। अध्यक्ष बोहरा ने कहा कि हम फिलहाल सौ नन्दी तत्काल प्रभाव से लेने के लिए तैयार है। परन्तु नगर पालिका प्रशासन ने अभी तक एक भी नन्दी नही पहुंचाया है। एस डी एम साहब से निवेदन है कि जल्दी से जल्दी हमे नन्दी प्रदान करवावे जिससे शहर की जनता को राहत मिल सके।