भामाशाह ने युक्ति संस्थान को भेंट की सिलाई मशीन
चूरूः युक्ति संस्थान की ओर से संचालित निःशुल्क सिलाई सेंटर में सरोज पूनिया व मंतूराम पूनिया की ओर से शनिवार को दो सिलाई मशीन संस्था को भेंट की गई है। भामाशाहों ने आष्वासन दिया कि आगे भी अगर किसी वस्तु की आवश्यकता हो तो इस संस्था में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर रजनी सोनी ने चार धागे के डिब्बे संस्था को भेंट किये। सेन्टर प्रभारी राजकौर राहड़ ने बताया कि केन्द्र पर प्रतिदिन 90 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही है। सभी को मटेरियल संस्था की ओर से निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है। संस्था ट्रेनर पूजा सोनी ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाएं व अभिभावक उपस्थित थे। इस अवसर पर महिलाओं ने कपड़ों से बनी प्रदर्शनी भी लगाई।