
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति व्याख्यान श्रृंखला का होगा आग़ाज़
टोंक। भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मौलाना आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान के पूर्व निदेशक मुजीब अता आजाद ने कहा है कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित वैचारिक व्याख्यान के आयोजन तरुण शांति सेना संगठन के तत्वाधान में आयोजित किए जाएंगे, जिनमें देश-दुनिया के ख्याति नाम साहित्यकार व्यक्तित्व वाले लोग भाग लेंगे। मुजीब आजाद ने कहा कि सोशल साइंस स्टडी के मध्य नजर अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व सूक्ष्मता से रिसर्च करने के लिए महत्वपूर्ण है, इन व्याख्यानों के माध्यम से होने वाले शोध पत्र वाचन को रिसर्च जनरल के रूप में प्रकाशित किया जाएगा। मुजीब आजाद ने बताया कि जयप्रकाश नारायण के जेपी आंदोलन के नजदीकी साथियों के सुझाव पर यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है तथा जाने-माने विचारक प्रोफेसर रामजी सिंह की सरपरस्ती में यह वैचारिक व्याख्यान निरंतर जारी रखे जाएंगे, प्रोफेसर रामजी सिंह तरुण शांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। मुजीब आजाद का कहना है कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 से उनका देहांत 16 अगस्त 2018 तक उनके जीवन काल में उनका लंबा सार्वजनिक जीवन छह दशकों का रहा है।