भारतीय जनता पार्टी बूथ सशक्तिकरण करने की बैठक आयोजित
खेतड़ी। भारतीय जनता पार्टी बूथ सशक्तिकरण व नमो वॉलिएंट्री कार्यशाला आयोजित।बैठक राजेश गुर्जर प्रदेश विस्तार संयोजक के आतिथ्य व विद्याधर सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर राजेश गुर्जर प्रदेश विस्तारक संयोजक ने संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने व पन्ना प्रमुख की रचना को विस्तार से समझाया । गुर्जर ने छह अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस के उपलक्ष में कमल संकल्प उत्सव के रूप में सभी पार्टी कार्यालय में मनाने व आगामी विधानसभा चुनाव में खेतड़ी में कमल का फूल खिलाने का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलाया। इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने पार्टी को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की बात कही । उन्होंने कहा संगठन मजबूत होगा तो पार्टी मजबूत होगी । इस मौके पर सतवीर गुर्जर जिला उपप्रमुख,राकेश सोनी मंडल अध्यक्ष बबाई, जलेसिंह मंडल अध्यक्ष खेतडी नगर , नरेंद्र शर्मा मंडल अध्यक्ष मेहाड़ा, सुरेंद्र काजला मंडल अध्यक्ष जसरापुर,उमराव कुमावत पूर्व चेयरमैन, विजेश शाह पूर्व चेयरमैन, जयप्रकाश तिवाड़ी विधानसभा विस्तारक खेतड़ी, शेरसिंह निर्वाण, गजेंद्र जलन्द्रा,गजेंद्र पारीक,कैलाश स्वामी,विक्रम सैनी,रतन कुमावत, विजेंद्र सैनी, पार्षद नगेंद्र सोडा,अनिल कृष्णिया, राकेश लाम्बा , राकेश शर्मा, निखिल शर्मा,वर्षा कुमारी ,नौरंग सैनी, धर्मा पहलवान, प्रभु राजोता, राकेश राजोरिया, प्रकाश फौजी,रणवीर सिंह,विक्रम वर्मा, बलवंत बोहरा, सत्यनारायण भार्गव ,प्रभु दयाल जांगिड़ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जयदीप फागणा ने किया।