Dark Mode
भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

भोपालगढ़ .  भारतीय जनता पार्टी  द्वारा सोमवार को उपखंड मुख्यालय भोपालगढ़ पर धरना देकर बेमौसम हुई बरसात से किसानों को हुए नुकसान को लेकर राज्य सरकार से किसानों को मुआवजा देने वह इस फसल के संपूर्ण बिजली के बिलों को माफ करने की मांग की धरने पर बैठे किसानों को को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष रामविलास जलवानिया ने कहा राज्य सरकार को किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व गंभीरता दिखाते हुए जीरा इसबगोल गेहू प्याज कि जल्द से जल्द गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करवा कर नुकसान के अनुपात में मुआवजा दिलाने की मांग की जलवानिया ने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आज एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जरूरत पड़ी तो हम क्षेत्र के किसानों के हितों की रक्षार्थ बड़ा आंदोलन करेंगे भोपालगढ़ से पैदल जोधपुर कूच कर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे पूर्व मंत्री कमसा मेघवाल ने विद्युत कटौती बंद करने की मांग की इस सीजन के संपूर्ण एग्रीकल्चर बिलों को माफ करने की मांग की एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री किरण सुरेंद्र डांगी ने प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था को सुधारने की मांग की sc मोर्चा जिला अध्यक्ष रामलाल मेघवाल भोपालगढ़ क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियां आदि की घटनाओं को रोक कर कानून व्यवस्था सुधारने की मांग की आसोप मंडल पदमाराम बाता सेवानिवृत्त तहसीलदार छोटूराम मेघवाल संजू चौहान ने भी संबोधित किया देवी सिंह दाईंकड़ा बलदेव राम जी विश्नोई बागोरिया सरपंच अर्जुनसिंह शक्तावत पालड़ी पूर्व सरपंच नारसिंह कृषि मंडी पूर्व चेयरमैन ओमगिरी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्याम सोलंकी भाजयूमो बावड़ी सुरेंद्र कुड़िया किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सरवन गोदारा कुंभाराम जाखड़ हेमंत शर्मा सतीश जलवानिया हप्पाराम बिश्नोई उपसरपंच पहलाद गुर्जर मेहराम डूकिया श्यामसिंह देवतड़ा महबूब कुरेशी संग्रामसिंह रामनिवास गोदारा श्याम मेघवाल किशोर भाटी पारस लखारा माधुसिंह  ओमप्रकाश रामप्रसाद पंगा नंदकिशोर सोनी कैलाश सैन कानाराम मेगवाल रामकिशोर भाटी सहित भोपालगढ़ क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!