
भीलवाड़ा : हिंदी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
भीलवाड़ा। संगम विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय में हिन्दी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ.निर्मला राव ने बताया कि हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय स्तर पर काव्य पाठ, निबंध एवं यात्रा वृतांत लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो.मानस रंजन पाणिग्रहण ने बताया कि भाषा अभिव्यक्ति का श्रेष्ठ माध्यम है और इसमें हिंदी भाषा सबसे प्रमुख है। अधिष्ठाता प्रो.राजीव मेहता ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं के आयोजन का मुख्या उद्देश्य विद्यार्थियों के अभिव्यक्ति कौशल को निखारना है। काव्य पाठ के निर्णायक मंडल डॉ. अनिल शर्मा एवं डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गुंजन जोशी (बीए) ने प्रथम, अभिनव जैन (बीएएलएलबी) ने द्वितीय एवं अंशी रघुवंशी (डिप्लोमा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद उपअधिष्ठाता डॉ.जोरावर सिंह राणावत द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ. पूनम चौहान, डॉ. रामेश्वर रायकवार, डॉ. हितकरण सिंह, शालू अग्रवाल, क्यूटी सिंह और अदिति नरेडिया उपस्थित रहे।