Dark Mode
गौशाला निर्माण हेतु किया भूमि पूजन शिलान्यास

गौशाला निर्माण हेतु किया भूमि पूजन शिलान्यास

 

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के इंद्रपुरा में गौशाला की चारदीवारी का हुआ शिलान्यास

 
 
उदयपुरवाटी. कस्बे की ग्राम पंचायत इंद्रपुरा में गौशाला निर्माण के लिए भूमि पूजन तथा शिलान्यास किया गया। जगदीश सैनी के बताए अनुसार रेवत सिंह, सुगन सिंह, माल सिंह, पीरू सिंह, लाड कंवर, केसर कंवर, सोहन कंवर की पुण्य स्मृति में मगन कंवर, घनश्याम सिंह, शंकर सिंह, डूंगर सिंह, गंगा सिंह, रमेश सिंह, महेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, बलवीर सिंह द्वारा कृष्ण गोपाल गौशाला समिति को 5 बीघा जमीन गौशाला निर्माण हेतु कृष्ण गौशाला के नाम दान दी गई है। जिसका भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान महंत पूर्ण दास स्वामी, घनश्याम सिंह, सुंदर मल सैनी, रामनिवास स्वामी, जगदीश प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, बृजमोहन स्वामी, जीवन राम, बिरजू राम स्वामी, पूर्व सरपंच रघुवीर मिस्त्री, सुरजाराम, महावीर सिंह, दिनेश सैनी, बलबीर, रतनलाल, जीवन, रमेश, मुकेश, रणजीत सहित गौशाला समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!