Dark Mode
पिलानी तालाब के समीप  बस में बाइक चालक को कुचला

पिलानी तालाब के समीप  बस में बाइक चालक को कुचला

पिलानी . तालाब के समीप सब्जी बाजार के पास बाइक सवार को निजी बस ने कुचला ओवर स्पीड होने के चलते यहां पर स्पीड निरंतरण में न रहने से बस चालक ने बाइक चालक को टक्कर मारते हुए सर के ऊपर से गाड़ी निकाल दी और देखते ही देखते व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही व्यक्ति अंतिम सांस ली*पिलानी तालाब के समीप  बस में बाइक चालक को कुचला* 
 
पिलानी कै पी   रूथला तालाब के समीप सब्जी बाजार के पास बाइक सवार को निजी बस ने कुचला ओवर स्पीड होने के चलते यहां पर स्पीड निरंतरण में न रहने से बस चालक ने बाइक चालक को टक्कर मारते हुए सर के ऊपर से गाड़ी निकाल दी और देखते ही देखते व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही व्यक्ति अंतिम सांस ली मृतक  व्यक्ति  खुडानिया निवासी  लेखवान कुमावत 40 वर्ष पिलानी विद्या विहार नगर पालिका की बड़ी लापरवाही को देखते हुए सड़क पर हर समय जमावड़ा देखने को मिलता है यातायात व्यवस्था चरमरा सी गई है। हर समय दुपहिया वाहन छोटी बड़ी गाड़ियां सड़क के किनारे या सड़क के बीच में खड़ी कर लोग सब्जी खरीद ते नजर आते हैं जिससे हर समय दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है। सब्जी फल विक्रेता लापरवाही के चलते या फिर नगर पालिका विद्या विहार की बड़ी उदासीनता के चलते किसी व्यक्ति ने तो बीस फीट पर अतिक्रमण कर रखा है किसी ने पन्द्रह फीट पर और किसी ने दस फीट पर ऐसा प्रतीत होता है कि कमीशन खोरी भ्रष्टाचारी पिलानी शिक्षा नगरी में अच्छे से पनप रही है पुलिस प्रशासन मात्र दुपहिया वाहनों का चालान काटकर महज खाना पूर्ति कर लेते हैं हर 2 मिनट में एक डंपर ओवरलोडेड होकर कस्बे के बीचों बीच तीव्र गति से निकलता है सड़क के ऊपर रोटी कंक्रीट गिरते हुए निकल जाता है पुलिस प्रशासन कुछ बड़ा कदम उठा नहीं पाती यातायात की व्यवस्था को देखें तो बिट्स गेट के समीप हर समय मुख्य मार्ग पर 50 गाड़ियां बीचों-बीच खड़ी रहती है ना ही पुलिस प्रशासन कदम उठाता और ना ही नगर पालिका शकताई से उन पर कोई कार्रवाई चालान की कारवाई कर पाती। तालाब गान का स्कूल के पास प्राइवेट बसों का आकर खड़ा होना आने जाने वाले राहगीरों के लिए जी का जंजाल बन जाता है हर समय दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है और कोई ना कोई तो बलि का बकरा बनता ही है मुख्य मार्ग से होते हुए स्कूल जाते स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए हर समय अभिभावकों को चिंता सताती रहती है जब तक वह बच्चे लौट के घर ना आ जाए विद्या विहार नगर पालिका को चाहिए कि चिन्हित करके सुचारू रूप से कार्य हो मुख्य बाजार पर रास्ते में किसी तरह का विरोध उत्पन्न ना हो पिलानी विद्या विहार नगर पालिका की बड़ी लापरवाही को देखते हुए सड़क पर हर समय जमावड़ा देखने को मिलता है यातायात व्यवस्था चरमरा सी गई है। हर समय दुपहिया वाहन छोटी बड़ी गाड़ियां सड़क के किनारे या सड़क के बीच में खड़ी कर लोग सब्जी खरीद ते नजर आते हैं जिससे हर समय दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है। सब्जी फल विक्रेता लापरवाही के चलते या फिर नगर पालिका विद्या विहार की बड़ी उदासीनता के चलते किसी व्यक्ति ने तो बीस फीट पर अतिक्रमण कर रखा है किसी ने पन्द्रह फीट पर और किसी ने दस फीट पर ऐसा प्रतीत होता है कि कमीशन खोरी भ्रष्टाचारी पिलानी शिक्षा नगरी में अच्छे से पनप रही है पुलिस प्रशासन मात्र दुपहिया वाहनों का चालान काटकर महज खाना पूर्ति कर लेते हैं हर 2 मिनट में एक डंपर ओवरलोडेड होकर कस्बे के बीचों बीच तीव्र गति से निकलता है सड़क के ऊपर रोटी कंक्रीट गिरते हुए निकल जाता है पुलिस प्रशासन कुछ बड़ा कदम उठा नहीं पाती यातायात की व्यवस्था को देखें तो बिट्स गेट के समीप हर समय मुख्य मार्ग पर 50 गाड़ियां बीचों-बीच खड़ी रहती है ना ही पुलिस प्रशासन कदम उठाता और ना ही नगर पालिका शकताई से उन पर कोई कार्रवाई चालान की कारवाई कर पाती। तालाब गान का स्कूल के पास प्राइवेट बसों का आकर खड़ा होना आने जाने वाले राहगीरों के लिए जी का जंजाल बन जाता है हर समय दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है और कोई ना कोई तो बलि का बकरा बनता ही है मुख्य मार्ग से होते हुए स्कूल जाते स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए हर समय अभिभावकों को चिंता सताती रहती है जब तक वह बच्चे लौट के घर ना आ जाए विद्या विहार नगर पालिका को चाहिए कि चिन्हित करके सुचारू रूप से कार्य हो मुख्य बाजार पर रास्ते में किसी तरह का विरोध उत्पन्न ना हो
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!