 
                        
        अंबेडकर जयंती पर बाइक रैली का आयोजन
दौसा . राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ जिला शाखा दौसा के जिला अध्यक्ष फूलचंद बेनीवाल ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 132 वी जयंती पर खटीकन मोहल्ला स्थित प्रतिमा पर पुष्प माला अपना कार्यक्रम किया गया इसके पश्चात आयोजित बाइक रैली का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर रंग लाल बैरवा, कन्हैया लाल महावर, सोहनलाल राजोरिया, दिलीप कुमार सांवरिया, निर्मल सांवरिया, जसवंत बेनीवाल, विनोद कुमार सांवरिया, जितेंद्र सैनी, मुकेश कुमार बेनीवाल, दिलीप कुमार बेनीवाल आदि अनेक सदस्य उपस्थित थे।
इसी प्रकार खटीक समाज द्वारा बाइक रैली का स्वागत किया। फूलचंद बेनीवाल ने बताया कि बाबा भीमराव अंबेडकर के 132 में जयंती समारोह पर आयोजित विशाल बाइक रैली का स्वागत खटीक समाज द्वारा बड़ी धूमधाम से किया गया इस अवसर पर आतिशबाजी कर कोल्ड ड्रिंक, ठंडा पानी , व लड्डू वितरण कर रैली का स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर बिहारी लाल राजौरा, गोपाल परेवा, गोपाल नागर ,मोतीलाल राजौरा, रामजीलाल राजोरा, चंद्रप्रकाश महिंद्रा, पूर्व पार्षद जसवंत बेनीवाल विनोद सांवरिया,पार्षद प्रतिनिधि बनवारीलाल राजोरिया, विपुल परेवा, बाबूलाल राजोरिया ,अशोक सांवरिया, खेमचंद बसवाला , खेमराज बेनीवाल , राजेंद्र प्रसाद कक्कड़ अरविंद सांवरिया , जितेंद्र सांवरिया, सांवरिया बेनीवाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
 
                                                                        
                                                                    