शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्म दिन
राजकीय पीजी महाविद्यालय जमवारामगढ़ में 5 सितंबर मंगलवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरिश्चंद्र ने कहा कि शिक्षा जीवन के हर मोड़ पर जागरूकता लाती है और मानवता को एक नये आयाम पर पहुंचती है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों का सम्मान किया। महाविद्यालय में आरपीएससी से चयनित आचार्यों का सम्मान महाविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों द्वारा किया गया। राजस्थान मिशन 2030 के संयोजक डॉ मनोज गौतम ने सभी संकाय सदस्यों का शिक्षक दिवस पर धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय स्टाफ डॉ राजेश आर्य, डॉ सुशीला मीणा, डॉ शिव कुमार मीणा, डॉ सत्यनारायण मीणा, डॉ संदीप मीणा, डॉ राघवेंद्र स्वामी, डॉक्टर नीतू माथुर, डॉक्टर दीपा वर्मा, डॉ राजेश जैन,डॉअनुज तिवारी, डॉक्टर सोना जैन एवं डॉ सुकांत शर्मा संकाय सदस्य उपस्थित रहे।