Dark Mode
भाजपा प्रत्याशी विश्नोई ने समर्थकों के साथ नामांकन भरा

भाजपा प्रत्याशी विश्नोई ने समर्थकों के साथ नामांकन भरा

फलोदी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा फलोदी विधानसभा प्रत्याशी मास्टर पब्बाराम विश्नोई ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जुलुश के रूप में जाकर अपना नामांकन किया । भाजपा प्रत्याशी मास्टर विधायक पब्बाराम विष्नोई ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए फलोदी से अपना नामांकन भरा। सुबह 11 बजे अपने बापूनगर आवास/ कार्यालय पर कार्यकर्ताओबोर समर्थकों की बैठक ली और फिर जुलुश के साथ रिटीर्निंग कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन भरा। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भाजपा ने मुझ जैसे कार्यकर्ताओ पर विश्वास जताते हुए चौथी बार पार्टी का प्रत्याशी बनाया उसके लिए में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम पूरे हाई कमान का आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होनें कहा मीडिया द्वारा पूछे गए विकास कार्यो के सवाल को टालते हुए कहा कि हम इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से वोट मांगेंगे ओर विजय हासिल करेंगे। भाजपा के नेता और राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत भी आज फलोदी आये और पार्टि कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबको प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करते हुए फलोदी प्रत्याशी पब्बाराम विश्नोई को विजयी बनाना है। कार्यकर्ता बैठक ओर जुलुश को भाजपा शहर अध्यक्ष शिव कुमार व्यास ने संचालन किया।

कार्यकर्ता बैठक ओर नामांकन में उपस्थित लोग जिलाध्यक्ष मनोहर लाल पालीवाल, शहर अध्यक्ष शिवकुमार व्यास, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गवरा देवी व्यास, मगसिंह भाटी, ओम बोहरा, रतन मेघवाल, नथमल पालीवाल, एडवोकेट रतनसिंह , युवा मोर्चा अध्यक्ष कृष्णकांत चाण्डा, मेघराज कल्ला, सुनील बुरड़, कविराज व्यास, सौरव बोहरा, नरेंद्र सिंह शेखावत पार्षद, एडवोकेट मदन शर्मा, राजीव देवड़ा, जगदीश पालीवाल, हरि माडपुरा आदि लोग साथ रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!