मसूदा विधानसभा से भाजपा-कांग्रेस ने अपने तुरुप के पत्ते नहीं खोले
मसूदा . विधानसभा चुनाव 2023 की राजस्थान की सबसे ज्यादा चर्चित सीट मसूदा विधानसभा चुनाव इस बार भाजपा व कांग्रेस में स्थानीय का मुद्दा काफी समय से जोर पकड़ा जा रहा है ।जैसे जैसे उम्मीदवारों की भाजपा व कांग्रेस पार्टी घोषणा कर रही है ।वैसे ही मसूदा विधानसभा में उम्मीदवारों के लिए स्थानीयों मांग उठती जा रही हैं ।दोनों पार्टियों में बाहरी उम्मीदवार नहीं चाहते हैं ।अगर दोनों पार्टियों के स्थानीय को टिकट नहीं दिया तो बागी प्रत्याशी समीकरण भी बिगाड़ सकते है।पूर्व की भांति निर्दलीय प्रत्याशियों की भरमार हो सकती है ।इसमें दोनो पार्टियों नुकसान हो सकता है।कहि फिर से कोई निर्दलीय उम्मीदवार बाजी मार सकता है।दोनो पार्टियों स्थानीय प्रत्याशी है ।तय तो आलाकमान को करना है।मसूदा विधानसभा की जनता लम्बे समय से स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रही है।जबकि भाजपा प्रत्याशी के लिए आम जनता बाहरी प्रत्याशी नहीं चाहतीं है ।जनता की एक ही मांग हमारा उम्मीदवार स्थानीय हो पैरासूट नहीं । जबकिभाजपा और कांग्रेस ने मसूदा में अपने पत्ते नहीं खोले हैं। ज़ाहिर है कि यहाँ दोनों ही पार्टी कोई बड़ा ऐलान करने के मूड में दिखाई दे रही है । भाजपा से तो वर्तमान प्रधान मीनु कंवर राठौड़ ,अलका गुर्जर और ऋतू चौहान व आशीष सांड रामसुख गुजर्र का नाम चर्चाओं में है।कांग्रेस से राकेश पारीक,पूर्व संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत , वाजिद चीता, सचिन सांखला अर्चना सुराणा नामो में खूब चर्चा है।तय तो पार्टी के आलाकमानों को हैं।जो जीता वही सिकन्दर ।