भा ज पा जिलाध्यक्ष ने दी धमकी, फिर पकड़े पैर
बयाना। भाजपा के महा जनसंपर्क व व्यापारी सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्य अतिथि बतौर बयाना में शिरकत की।विशिष्ठ अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के सांसद अनिल मुंडे,क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली,पूर्व मंत्री मदन दिलावर रहे।भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री स्वागत में गदा भेट की।मंत्री गोयल ने सुभाष चौक स्थित मैरिज होम में जनता को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की 9 साल की खूबियों का जमकर बखान किया तथा वर्तमान कांग्रेस सरकार की खामियों को गिनाते हुए कहा की कांग्रेस ने जनता का विकास न करके सिर्फ खुद का विकास किया है जिसका जबाब जनता ही देगी।
लेकिन व्यापार महासंघ ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया जिससे कार्यक्रम बहिष्कार से बौखलाये भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने सांसद रंजीता कोली के निवास पर अपनी मांगों को लेकर मंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे व्यापार महासंघ के अध्यक्ष विनोद सिंघल सहित अन्य व्यापारियों को परिणाम भुगत लेने की धमकी दे डाली।जिस पर महासंघ अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष को जमकर खरी खोटी सुनाई।आखिर जिलाध्यक्ष ने व्यापारिक संगठन से माफी मांगी।
हालांकि इस सम्मेलन में भाजपा में व्याप्त गुटबाजी व खींचतान भी सामने आई। पदाधिकारीयों सहित कई टिकटार्थीयों एवं व्यापारियों एवं प्रमुख व्यापारिक संगठनों के प्रति पार्टी बाजी में बांट दिया और जानबूझकर नहीं बुलाया इससे अनेक लोग नाराज भी देखे गए।लेकिन भरतपुर सांसद रन्जीता कोली की समझाइश पर व्यापारी संवाद को तैयार हुये व्यवसाईयों ने सांसद के आवास पर संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मंत्री जी को अपनी जायज मांगों का ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने जल्द ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।