मणिपुर हिंसा के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार - कांग्रेस
अलवर l जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने मणिपुर हिंसा के साथ-साथ महिलाओं के द्वारा की गई जघन्य अपराध और दुष्कर्म के मामले में मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया है l उन्होंने कहा कि मोदी सरकार शुरू से ही हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर देश के लोगों का आपस में बांटने का काम कर रही है l लेकिन अब मणिपुर में हिंदू मुसलमान सिख ईसाई के नाम पर लोगों को बढ़ाया गया है l मारपीट की गई है महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया गया है l षड्यंत्र के तहत हिंसा फैलाई गई है l उन्होंने बताया कि मणिपुर में भाजपा की सरकार है इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की सरकार का केंद्र में अगुवाई कर रहे हैं l दोनों जगह भाजपा की सरकार होने के बावजूद हिंसा को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए गए सरकार की लापरवाही और मिलीभगत के कारण हिंसा झुलस रहा है .l देश में हालात बिगड़ रहे हैं हिंदू मुस्लिम के लोगों को बांट कर राज नहीं किया जा सकता लोग समझ चुके हैं l इसका नुकसान होने वाले चुनाव में भाजपा को उठाना पड़ेगा l भाजपा के कारण आज देश की महिलाएं सुरक्षित नहीं है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए l वह मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करना चाहिए l इसके अलावा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव अशोक कुमार सैनी ने कहा है कि मोदी सरकार मणिपुर हिंसा पर चुप है और मणिपुर हिंसा में चल रहा है l लोगों को मारा जा रहा है महिलाओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं बच्चे अनाथ हो रहे हैं अराजकता का माहौल है l हिंसा चरम सीमा पर है अभी तक मोदी सरकार में भारतीय सेना को लोगों की मदद के लिए नहीं भेजा है l सरकार लापरवाही के कारण हिंसा लगातार बढ़ती हुई है और उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के साथ-साथ मणिपुर सरकार भी हिंसा को रोकने की बजाय भड़कने में सहयोग प्रदान कर रही है l इसी के कारण वर्ष अभी तक मणिपुर हिंसा को रोका नहीं गया है l सरकार ने हिंसा को रोकने का कोई कदम नहीं उठाए हैं उन्होंने बताया कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी की सभा इन घटनाओं को अंजाम दिया गया है l राजस्थान में छोटी सी घटना पर भी अमित शाह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलने से नहीं चूकते हैं जबकि मणिपुर पर पूरा बर्बाद हो रहा है l लोगों को हिंसा के चलते मारकाट की जा रही है और महिलाओं के साथ दुष्कर्म व जाती हो रही है l उसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की चुप्पी और लापरवाही सबके सामने है इसके लिए मणिपुर एवं केंद्र सरकार दोषी है l