
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का भाजपा नेता राकेश नायक ने किया अभिनंदन
-
खाली प्लॉटो की समस्या से करवाया अवगत
जयपुर। भाजपा नेता राकेश नायक के नेतृत्व में जयपुर में कार्यकर्ताओं ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का अभिवादन कर कोटा की कई कोलोनियो में पड़े खाली प्लाटों में जमा पानी से हो रही जानलेवा दुर्घटनाओं के रोकथाम और यूआईटी में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए निर्देश जारी करने का आग्रह किया। नायक ने बताया कि पूर्व में कांग्रेस सरकार की लापरवाही और यूआईटी प्रशासन की शिथिलता के कारण कोटा शहर की कई कोलोनियो में आधे से ज्यादा प्लॉट खाली पड़े है।
जिनमे जमा गंदे पानी के कारण संक्रामक रोग के प्रसार के साथ साथ जानलेवा दुर्घटनाएं भी हो रही साथ ही यूआईटी अधिकारी कमीशन लेकर बिना मौके को देखे भवन निर्माण स्वीकृति जारी कर देते है और असुरक्षित निर्माण के कारण आसपास के मकान गिरने का भय बना रहता है।
नायक ने बताया कि हाल में ही सुभाष नगर में खाली प्लॉट के जमा पानी में डूबने से बालक भाविक की मृत्यु हुई इसी प्रकार पड़ोसी द्वारा निर्माण के समय नीव को क्षति पहुंचाने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हुई और इन दोनो जानलेवा दुर्घटनाओं की उत्तरदायी यूआईटी की शिथिलता और भ्रष्टाचार है।
नायक ने बताया कि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का अभिवादन करके कोटा यूआईटी और निगम में भ्रष्टाचार को समाप्त करने और कोटा शहर की कॉलोनियों में खाली पड़े प्लोटो पर तुरंत निर्माण करवाने संबंधी निर्देश जारी करने के लिए जयपुर में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से आग्रह किया गया जिसे स्वीकारते हुए मंत्री महोदय ने तुरंत उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम ओझा युवा नेता मनु प्रताप और धवन द्वाला भी नायक के साथ रहे।