भाजपा की बैठक हुई सम्पन
धरियावद. शक्ति केंद्र पारेल चारनिया की बैठक पारेल में पूर्व सरपंच आशा देवी मीणा के निवास पर रखी रखी गई जिसमें पन्ना प्रमुख की उन्नति की जानकारी ली गई एवं 27 तारीख को जनाक्रोश महा घेराव कलेक्ट्री प्रतापगढ़ में आने के लिए सभी बूथ अध्यक्ष और बूथ समिति को न्योता दिया और ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता 27 तारीख के कार्यक्रम में प्रतापगढ़ जाए ऐसा सुनिश्चित करें इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रताप चौधरी मंडल संयोजक चंद्रपाल सिंह मंडल उपाध्यक्ष एवं सरपंच चारणया रतन लाल मीणा पंचायत समिति सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा आशा देवी मीणा, बूथ अध्यक्ष रायपुर पांचू राम मीणा ,पाड़ला रामलाल मीणा पांचू राम मीणा चाचू राम मीणा कालिकाकर गंगा राम मीणा विकरुण रतन लाल मीणा बुझो का पाड़ला कालू भाई मीणा कालिका कर स्थानीय जोरी लाल, सुरेश ,उदय लाल ,आदि उपस्थित रहे पारेल पंचायत के लिए आशा देवी मीणा और चारनिया पंचायत के लिए रतन लाल मीणा को प्रभारी बनाया प्रतापगढ़ कार्यकर्ता ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं को उत्साहित करें सात बूथमें से पांच बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे