
भाजपा पदाधिकारीयों ने किया जनसंपर्क
छीपाबडौद - बारां . छबड़ा विधानसभा क्षेत्र की छीपाबड़ौद तहसील के ग्राम पंचायत बिलंडी के बड़ाई, ककोड़ी खेड़ा, अमलावदा खरन, बिलेंडी, सुखनेरी, मालोनी, पीपलिया घाटा, माधोपुर, खेड़ा, आदि गांवों में पहुंचकर विधायक अनुज महाराज सिंह सिंघवी, मंडल अध्यक्ष मुरारी लाल नागर, राजू मीणा बोरदा, किसान संघ अध्यक्ष जमना लाल धाकड़, युवराज सिंह एवं भाजपा पदाधिकारीयों ने जनसंपर्क किया और भाजपा के विधायक प्रत्याशी प्रताप सिंह सिंघवी के समर्थन में मतदान कर भारी मतों से विजय बनाकर, भाजपा का कमल खिलाने के लिए कार्यकर्ता एवं ग्राम वासियों से संपर्क किया। गांव में पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारी का ग्राम वासियों द्वारा माला पहनाकर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया।