भाजपा शाहपुरा द्वारा "नही सहेगा राजस्थान" के तहत हुआ सब्जी मंडी में धरना प्रदर्शन
जयपुर महाघेराव में चलने का किया आह्वान
शाहपुरा . पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह के दिशा निर्देश के तहत शाहपुरा नगर मंडल द्वारा फल सब्जी मंडी शाहपुरा पर कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी एवम जन विरोधी नीतियों व झूठे वादों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।शाहपुरा विधानसभा क्षैत्र मीडिया प्रभारी मनोज कुमार टांक ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री गुड्डू सैनी ने फल सब्जी मंडी में धरने पर बैठे किसानों एवं आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में अघोषित विद्युत कटौती, किसानों के पूरे कर्ज माफी के झूठे वादों एवं किसानों की जमीन नीलाम करने के आदेश से आज राजस्थान का पूरा किसान परेशान हो चुका है जबकि वहीं पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वारा 10 दिनों में किसानों के सभी कर्जा माफ करने की बात कही गई थी जो कि झूठे ख्वाब दिखाने के समान साबित हुई। जिला संयोजक सांस्कृति प्रकोष्ठ एवम शक्ति केंद्र प्रभारी व पूर्व पार्षद किरण शर्मा ने कहा की राजस्थान कांग्रेस सरकार में महिला उत्पीड़न की बढ़ती घटना, बिगड़ती कानून व्यवस्था, लूटपाट की घटना और फैलते जंगलराज, भ्रष्टाचार आज चरम सीमा में पहुंच चुका है इनके राज में आज जनता बुरी तरह से दुखी हो चुकी है आने वाले चुनाव में जनता इनको जरूर सबक सिखाएगी। जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा कैलाश ताखर ने कहा की राजस्थान कांग्रेस सरकार में आज जात पात की गंदी राजनीति, अनावश्यक लोगो के वीसीआर भरना, पेपर लीक, बेरोजगारी की समस्या लगातार बढ़ रही है जिससे जनता दुखी हो चुकी है।
शाहपुरा विधानसभा विस्तारक राहुल सैनी ने कहा की आज प्रदेश में लगातार बढ़ती मंहगाई, दलितों पर बढ़ता अत्याचार, बलात्कार, हत्याएं अपनी चरम सीमा तक पहुंच चुकी हैं। पूर्व जिला पार्षद फूलचंद बडबडवाल ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन उपयोगी योजनाओं के बारे में बताते हुए टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देकर भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया। रिटायर आरएएस साधुराम दादरवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश में चोरी, डकैती, बेरोजगारी भत्ता ना देना, झूठे मुकदमे जैसी समस्याएं लगातार बढ़ रही है। इंजीनियर बाबूलाल जाट ने कहा की आज प्रदेश में केवल भ्रष्टाचार एवम लुट कसोट का ही बोलबाला हो रहा है। कार्यक्रम के उपरांत किसानों द्वारा जमीन पर दिए गए लोन के कागज की प्रतियों को जलाते हुए कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया तथा उसके उपरांत सभी किसानों के मिट्टी से तिलक करते हुए एक अगस्त को जयपुर महा घेराव में ज्यादा से ज्यादा लोगो को साथ लेकर चलने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में शाहपुरा नगर मंडल अध्यक्ष महेश मित्तल, जिला प्रवक्ता ओबीसी मोर्चा ओमप्रकाश भडाना, महामंत्री महेश पारीक, महामंत्री मदन लाल सैनी, किसान मोर्चा अध्यक्ष भीवाराम ढबास, पार्षद राजू लील, पार्षद मालीराम सैनी, पार्षद नवाब अली,सुनील अग्रवाल बिहाजर, सुरेश कुमार सैनी,जयपुर देहात सोशल मीडिया सहप्रभारी रूमा शेखावत, फल सब्जी मंडी अध्यक्ष बद्री प्रसाद सैनी, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री बृजेश सोनी, मंडी के पूर्व अध्यक्ष मन्ना लाल सैनी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।श