
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कर्नल राठौड़ को पितृ शोक पर ढाढस बंधाया
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ ने उद्योग मंत्री कर्नल राज्य वर्धन सिंह राठौड़ के पिता कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। राठौड़ ने उद्योग मंत्री के पैतृक निवास पर पहुंचकर अपनी शोकाभिव्यक्ति की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधवाया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ को निष्ठावान सेना अधिकारी और राष्ट्रीय विचारों का पोषक बताते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी।