भाजपाइयों ने निकला आक्रोश मार्च
पदमपुर. भाजपाइयों ने राज्य में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था को लेकर आक्रोश मार्च निकाल एसडीएम प्रतिनिधि को राज्यपाल के नाम पूर्व जिलाध्यक्ष बहादुर चंद नारंग , ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र खोथ , जिला उपाध्यक्ष दीना नाथ बलाना , राकेश भठेजा ,निर्मल मागंट ,अमरपाल सिंह लाली , के नेतृत्व में देकर बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न हो चुकी है, दलित एवं महिला अत्याचार साप्रादायिक दंगे चरम सीमा पर है, पेपर लीक से लाखो युवा परेशान है, किसानों कि हालत दयनीय है, विकास बिल्कुल ही ठप है, अपराधी बेखोफ घुम रहे है, इन सभी मुद्दों को लेकर राजस्थान कि जनता में भारी आक्रोश है, भ्रष्टाचार सीमाऐ तोड़ रहा है । पदमपुर से कैन्चीया रोड व पदमपुर से जेतेसर मार्ग की नवनिर्मित सड़क क्षतिग्रस्त होना सरकारी सिस्टम की पोल खोल रहा है । ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल का संकट पाइपलाइन डालने से हो रहा। है । नशे का व्यापक कारोबार युवाओं के भविष्य के लिए खतरा बनता जा रहा है । प्लस फोटो सहित लगाएं I