ब्लॉक स्तरीय शिक्षण अभिनव पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजित
फलोदी। जिला मुख्यालय पर इंदिरा काॅलोनी में स्थित राउमावि मेघवाल बस्ती फलोदी में शनिवार को शिक्षा विभाग एवं भारती फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय शिक्षण अभिनव पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन एलिमेंट्री एवं सेकेंडरी कैटेगरी में किया गया।
एलीमेंट्री कैटेगरी में 33 एवं सेकेंडरी कैटेगरी में 6 राजकीय विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने शामिल होकर शिक्षण अधिगम सामग्री मॉडल एवं चार्ट का प्रदर्शन कर विद्यार्थियों के साथ किये जा रहे कार्य में शिक्षण अधिगम सामग्री के उपयोग एवं महत्व को प्रस्तुत किया। शिक्षण अभिनव पुरुस्कार कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने भारती फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास मील का पत्थर साबित हो रहे है। एलीमेंट्री कैटेगरी में प्रथम विजेता माधुरी पुरोहित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जसोड़ एमडी एका भाटियान, द्वितीय विजेता नरेश चौधरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केके बास एवं तृतीय विजेता सरोज रानी राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेघवालों की ढाणी विजयनगर रही। सेकेंडरी कैटेगरी में प्रथम विजेता ओमप्रकाश बिश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेघवाल बस्ती फलोदी रहे। इस अवसर पर डीईओ राजेंद्र कुमार शर्मा, संदर्भ व्यक्ति सुखराम बिश्नोई एवं सोनाराम, निर्णायक दल में विनोद कुमार उप प्राचार्य, विक्रमसिंह, भारती फाउंडेशन से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विवेक चतुर्वेदी, सुदीप कुलश्रेष्ठ, लोकेंद्र सिंह एवं विवेक राय उपस्थित रहे।