
रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन 51 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह
डीडवाना. पूर्व वाल्मीकि सेना प्रदेश अध्यक्ष स्व पुरुषोत्त तेजस्वी की द्वितीय पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उनके पुत्र युवा नेता प्रवीण पुरुषोत्तम तेजस्वी के द्वारा डीडवाना बांगड़ हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में ब्लड कैम्प रखा गया जिसमें काफी युवाओ ने जोश के साथ ब्लड डोनेट किया गया प्रवीण तेजस्वी ने बताया कि युवाओं द्वारा कुल 51 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया गया बांगड़ ब्लड बैंक के डॉक्टरों के द्वारा रक्त का संग्रह किया गया जिसमें 51 युवाओं ने अपना रक्तदान दिया सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भी ब्लड बैंक के द्वारा दिए गए इस अवसर पर प्रवीण पुरुषोत्तम तेजस्वी भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा भाजपा मण्डल अध्यक्ष पवन कुमार टाक पार्षद राकेश जांगिड़ राहुल मोदी सुरेंद्र सिंह थेपडी गोविंद पंवार लाला तेजस्वी अमन सारसर सोनू गुरु सुनील तेजस्वी शेरू सारसर सुभाष सुनगत अरमान अली समीर राईन राशिद अंसारी समीर पठान जाहिद पठान आर्यन पठान सूंदर पंवार अमित दातार सिंह शिकन्दर खान हेमराज वैष्णव शारुख खान सुनील प्रजापत रामु प्रजापत लोकेश तेजस्वी नासिर रामा राजू सैन अमान पठान भंवर नवीन कुसलपूरा मोनू तेजस्वी आदि मौजूद रहे।