
बोट ने एयरडोप्स प्राइम 701 एएनसी ईयरबड्स किए लॉन्च
नई दिल्ली। boAt ने भारतीय बाजार में नए ईयरबड्स Airdopes Prime 701 ANC लॉन्च कर दिए हैं। इसे खास तौर पर बिल्ड फॉर इंडिया के साथ डिजाइन किया गया है। Airdopes Prime 701 ANC में 10mm ड्राइवर हैं। ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट करते हैं और गूगल फास्ट पेयर का सपोर्ट करते हैं। हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन के साथ 46dB तक बैकग्राउंड नॉइज को ब्लॉक करता है। ईयरबड्स एक बार चार्ज होकर 50 घंटे तक चल सकते हैं।
बोट एयरडोप्स प्राइम 701 एएनसी की कीमत
बोट एयरडोप्स प्राइम 701 एएनसी की कीमत 1,999 रुपये है। ईयरबड्स जिंक व्हाइट,ऑब्सीडियन ग्रे और टाइटेनियम ब्लू कलर में मौजूद है। कंपनी इन ईयरबड्स के साथ 1 साल की वारंटी प्रदान करती है। ईयरबड्स को ई-कॉमर्स साइट अमेजन के साथ-साथ boAt की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
बोट एयरडोप्स प्राइम 701 एएनसी के फीचर्स
boAt Airdopes Prime 701 ANC में 10मिमी ड्राइवर दिए गए हैं। डिजाइन के मामले में एर्गोनोमिक इन-ईयर और कॉम्पैक्ट केस वाला डिजाइन है। ये 24-बिट बोट स्पैटियल ऑडियो प्रदान करता है। इसमें ब्लूटूथ v5.2 का सपोर्ट मिलता है। नॉयज कैंसलेशन के लिए 46dB तक हाइब्रिड ANC का सपोर्ट मिलता है। AI ENx टेक्नोलॉजी के साथ 4 माइक्रोफोन है। पानी से बचाव के लिए ईयरबड्स IPX5 रेटिंग से लैस है। वहीं इसमें बैटरी बैकअप की बात करें तो Airpods prime 701 ANC के केस में 500mAh की बैटरी है और बड्स में 35mAh की बैटरी है। बैटरी एक बार चार्ज होकर 50 घंटे तक चल सकती है। वहीं 10 मिनट चार्ज होकर 180 मिनट प्लेटाइम मिलता है। गेमिंग मोड में 60ms लो लेटेंसी शामिल है। अन्य फीचर्स में इन-ईयर डिटेक्शन, मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी, अडैप्टिव EQ और गूगल फास्ट पेयर शामिल है। ईयरबड्स बोट हियरेबल्स के साथ कंपेटिबल है।