Dark Mode
पानी की समस्या को लेकर बूटूंदा के ग्रामीणों ने लगाया जाम

पानी की समस्या को लेकर बूटूंदा के ग्रामीणों ने लगाया जाम

टोंक। जिले के घाड़ थाना क्षैत्र के ग्राम डाटून्दा में पानी की समस्या को लेकर मंगलवार को सुबह घाड़ पैट्रोल पंप के सामने लोगों ने दूनी-नगरफोर्ट स्टेट हाई-वे पर मटकियां रखकर आधा घंटे तक जाम लगा कर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसके फलस्वरूप यातायात व्यवस्था ठप रही। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे घाड़ थाने के उप-निरीक्षक जगदीश जाट द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाया गया तथा प्रदर्शनकारियों की बीसलपुर बांध पेयजल परियोजना के अधिकारियों से मोबाईल पर बात करवाई जाने पर अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि डाटून्दा गांव में पेयजल सप्लाई अविलंब सुचारू करवाई जायेगी, तत्पश्चात आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम हटा दिया । ज्ञात रहे कि डाटून्दा गांव में लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते में कई लोगों ने अवैध कनेक्शन ले रखे है, इससे पानी सही तरह से नहीं पहुंच पा रहा है, इस समस्या से पहले भी जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ था।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!